फ्रांस: ग्वाडेलोप में क्रिसमस की तैयारियों के बीच भीड़ में घुसी कार, 10 की मौत

ग्वाडेलोप, 6 दिसंबर . फ्रांस में ओवरसीज क्षेत्र ग्वाडेलोप केसैंट-एनी में एक क्रिसमस इवेंट का माहौल उस समय मातम में बदल गया, जब एक कार त्योहार की तैयारियों में जुटे लोगों की भीड़ में घुस गई. इस भयानक हादसे में कम से कम 19 लोग घायल हो गए, जिनमें से 10 लोगों की मौत हो गई.

रेडियो कैराइब्स इंटरनेशनेल (आरसीआई) ग्वाडेलोप ने बताया कि घायलों में से तीन की हालत गंभीर है. यह घटना टाउन हॉल और चर्च के सामने शोएल्चर स्क्वायर पर हुई. यहां क्रिसमस के त्योहार को लेकर तैयारियां की जा रही थीं.

घटना किस वजह से हुई, यह अभी पता नहीं चल पाया है. घटना के कारणों का पता लगाने के लिए अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है.

आरसीआई के हवाले से गवाहों ने कहा कि ड्राइवर को गाड़ी चलाने के दौरान शायद किसी तरह की मेडिकल इमरजेंसी हुई होगी. हालांकि, यह केवल अटकलें हैं और अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं. वहीं गाड़ी चलाने वाला शख्स घटना के बाद भी वहां मौजूद था.

आनन-फानन में फायरफाइटर्स, पैरामेडिक्स और पुलिस ऑफिसर मौके पर पहुंचे. इसके बाद शहर के मेयर भी कुछ ही देर में वहां पहुंच गए. इस भयानक हादसे के बाद पीड़ितों और उनके परिवारों की मदद के लिए एक टीम को एक्टिवेट किया गया.

रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जल्द से जल्द घायलों को अस्पताल भेजा. पिछले साल जर्मनी में भी ऐसी ही घटना हुई थी. त्योहार से कुछ दिन पहले मैगडेबर्ग में एक कार भीड़भाड़ वाले आउटडोर क्रिसमस मार्केट में घुस गई थी. इस घटना में कम से कम दो लोग मारे गए थे और 68 घायल हुए थे.

घटना के बाद ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया था. सैक्सोनी-एनहाल्ट की मंत्री तमारा जीशैंग ने कहा कि संदिग्ध एक 50 साल का सऊदी डॉक्टर था, जो 2006 में पहली बार जर्मनी आया था.

सरकारी अधिकारियों और शहर की वेबसाइट के अनुसार, 68 घायलों में से 15 को बहुत गंभीर चोटें आईं, 37 को मामूली चोटें आईं और 16 लोगों को हल्की चोटें आई थीं.

केके/वीसी