एसआईआर पर लोकसभा में मणिकम टैगोर ने दिया स्थगन प्रस्ताव, बीएलओ की मौत पर राष्ट्रीय जांच की मांग

नई दिल्ली, 2 दिसंबर . कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने देश में मतदाता सूची की विश्वसनीयता पर खड़े गंभीर संकट को उठाते हुए लोकसभा के शीतकालीन सत्र में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. उन्होंने कहा कि भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था आज एक अभूतपूर्व चुनौती से गुजर रही है और चुनाव आयोग द्वारा शुरू की गई एसआईआर प्रक्रिया ने स्थिति को और भी खराब कर दिया है.

टैगोर ने अपने प्रस्ताव में कहा कि देश की मतदाता सूची (जो स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों की रीढ़ मानी जाती है) आज गड़बड़ियों, मानवीय त्रुटियों और सुरक्षा कमजोरियों से जूझ रही है, लेकिन इन खामियों को सुधारने के बजाय चुनाव आयोग ने एसआईआर को एक जल्दबाजी, बिना योजना और तानाशाहीपूर्ण तरीके से लागू किया है, जिससे पूरे देश में अफरा-तफरी मच गई है.

सांसद टैगोर ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने न तो शिक्षकों से कोई चर्चा की, न राज्यों से समन्वय किया और न ही पर्याप्त मानव संसाधन की व्यवस्था की.

उन्होंने कहा कि बीएलओ पर अत्यधिक बोझ डाल दिया गया है. उन्हें नियमित शैक्षणिक कार्यों के साथ लगातार चुनावी सत्यापन के काम में झोंक दिया गया है.

उन्होंने दावा किया कि कई बीएलओ थकावट से बेहोश हो गए, कुछ की मौत हो गई और कुछ ने आत्महत्या तक कर ली. इसके बावजूद चुनाव आयोग न तो कोई आंकड़ा जारी कर रहा है, न जांच बैठा रहा है और न ही इन मौतों को स्वीकार कर रहा है.

टैगोर ने कहा कि आम जनता भी भारी असुविधा झेल रही है. बार-बार सत्यापन, उलझन भरे निर्देश और नामों में मनमानी कटौती जैसी समस्याएं बढ़ती जा रही हैं. एसआईआर प्रक्रिया जन विरोधी, शिक्षक विरोधी और लोकतंत्र विरोधी बन गई है.

उन्होंने सदन को याद दिलाया कि वर्ष 2023 में संसद ने मुख्य चुनाव आयुक्त एवं अन्य चुनाव आयुक्त (नियुक्ति, सेवा शर्तें और कार्यकाल) विधेयक, 2023 पर चर्चा की थी.

टैगोर ने लोकसभा अध्यक्ष से तुरंत हस्तक्षेप की मांग करते हुए कहा कि देशभर में एसआईआर प्रक्रिया को तुरंत रोका जाए. बीएलओ की मौत और आत्महत्याओं की राष्ट्रीय जांच हो. प्रभावित परिवारों को मुआवजा दिया जाए. मतदाता सूची प्रणाली का आधुनिकीकरण किया जाए और चुनाव आयोग को संसद के सामने बुलाकर इस संकट पर जवाबदेह बनाया जाए.

वीकेयू/वीसी