करूर भगदड़ मामला: Supreme Court की कमेटी ने सीबीआई जांच की समीक्षा की शुरू

करूर, 2 दिसंबर . तमिलनाडु के करूर में 27 सितंबर को हुई भगदड़ की सीबीआई जांच की निगरानी के लिए Supreme Court द्वारा नियुक्त समिति ने मंगलवार से तीन दिवसीय समीक्षा प्रक्रिया शुरू कर दी. इस हादसे में 41 लोगों की जान गई थी, जबकि कई अन्य घायल हुए थे. यह भगदड़ अभिनेता व टीवीके नेता विजय की रैली के दौरान हुई थी.

समिति के अध्यक्ष सेवानिवृत्त Supreme Court न्यायाधीश जस्टिस अजय रस्तोगी मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे सार्वजनिक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस पहुंचे. उनके साथ वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सोनल मिश्रा और सुमित सरन भी मौजूद रहे. यही गेस्ट हाउस फिलहाल सीबीआई के अस्थायी संचालन केंद्र के रूप में उपयोग किया जा रहा है.

Supreme Court ने इससे पहले पुलिस की एसआईटी जांच को रोकते हुए यह मामला सीबीआई को सौंपा था और जांच की प्रत्यक्ष निगरानी के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित की थी. पूर्व एसआईटी प्रमुख, आईजी पुलिस आसरा गर्ग के नेतृत्व में जांच चल रही थी, जिसे Supreme Court के आदेश के बाद स्थगित कर दिया गया.

सीबीआई की जांच टीम गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी प्रवीन कुमार के नेतृत्व में कई दिनों से करूर में तैनात है. अधिकारी भीड़ के आने-जाने के वीडियो, सीसीटीवी फुटेज, सुरक्षाकर्मियों की रिपोर्ट और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर घटनाक्रम को मिनट-टू-मिनट रिक्रिएट करने में जुटे हैं.

जस्टिस रस्तोगी ने मंगलवार को एक बैठक में अब तक की जांच प्रगति की समीक्षा की और अगले चरण की दिशा तय करने के लिए निर्देश दिए. इससे पहले सोमवार को सीबीआई के उप महानिरीक्षक अतुल कुमार ठाकुर ने गेस्ट हाउस में चर्चा के बाद भगदड़ स्थल का निरीक्षण किया और भीड़ प्रवाह व आपात प्रतिक्रिया में चिन्हित महत्वपूर्ण बिंदुओं का प्रत्यक्ष मूल्यांकन किया.

समिति बुधवार और गुरुवार को मृतकों के परिजनों और घायलों से मुलाकात करेगी. इन बातचीतों का उद्देश्य शिकायतों को दर्ज करना, अतिरिक्त प्रत्यक्षदर्शी विवरण जुटाना और कथित लापरवाहियों जैसे भीड़ नियंत्रण, कार्यक्रम समन्वय तथा सुरक्षा प्रबंधन से जुड़ी चिंताओं को समझना होगा. राजनीतिक दलों और आम जनता के प्रतिनिधियों को भी समिति के सामने ज्ञापन सौंपने की संभावना है.

प्रशासनिक स्तर पर जिला कलेक्टर एम थंगावेल और आरडीओ मोहम्मद फैजल ने समिति का स्वागत किया और मुआवजा वितरण, राहत उपायों तथा हादसे के बाद लागू की गई नई सुरक्षा प्रोटोकॉल पर विस्तृत जानकारी दी.

पुलिस सूत्रों के अनुसार जस्टिस रस्तोगी समीक्षा कार्य पूरा करने के बाद 4 दिसंबर को करूर से रवाना होंगे और कोयंबटूर से वापस लौटेंगे.

डीएससी