रांची में युवक की हत्या के विरोध में लोगों का फूटा गुस्सा, थाने के सामने किया प्रदर्शन

रांची, 2 दिसंबर . रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित सीठियो बस्ती में अरशद अंसारी की गोली मारकर हत्या के विरोध में मंगलवार को स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों और सैकड़ों लोगों ने धुर्वा थाने के समक्ष घंटों विरोध-प्रदर्शन किया.

उनका कहना था कि सीठियो बस्ती में अपराधियों की बढ़ती गतिविधियों को लेकर पुलिस को कई बार सूचना दी गई थी, लेकिन समय पर कार्रवाई नहीं होने से यह वारदात हो गई. ग्रामीणों का कहना है कि सीठियो बस्ती में जमीन माफिया और आपराधिक तत्वों का दबदबा बढ़ता जा रहा है और पुलिस को कई बार इसकी जानकारी दी गई है. इसके बावजूद क्षेत्र में नियमित गश्ती या प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही है.

यह घटना सोमवार शाम की है, जब बाइक से आए दो हथियारबंद अपराधियों ने अरशद अंसारी के सिर पर गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. गोली लगने के बाद परिजन और स्थानीय लोग उसे तुरंत अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हत्या की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

धुर्वा थाना प्रभारी के अनुसार, त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल तौसीफ नामक एक युवक को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. मृतक के भाई मोहम्मद जिलानी ने बताया कि अरशद पेंट-पुट्टी का काम करता था और किसी भी जमीन विवाद से उसका कोई संबंध नहीं था.

जिलानी ने आरोप लगाया कि सीठियो बस्ती के इबरार, संजय कोहड़ा और तौसीफ ने मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया है. परिवार ने पुलिस से सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि घटना की पूरी जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है.

एसएनसी/डीकेपी