
वॉशिंगटन, 3 दिसंबर . अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने किसी ना किसी बयान की वजह से चर्चा में बने रहते हैं. हाल ही में उन्होंने ट्रूथ सोशल पर एक एआई-जनरेटेड तस्वीर पोस्ट की थी, जिसके बाद ये चर्चा फिर से तेज हो गई कि क्या ट्रंप तीसरी बार भी राष्ट्रपति बनेंगे. इसपर हाल ही में उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.
कैबिनेट मीटिंग के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने साफ कर दिया है कि वह 2028 में रिपब्लिकन उम्मीदवार नहीं होंगे. उन्होंने अनुमान लगाया कि उनका उत्तराधिकारी उनकी ही सरकार से निकलेगा. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि 2028 में रिपब्लिकन, डेमोक्रेट्स से बेहतर स्थिति में होंगे.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “मैं नहीं होऊंगा. शायद कोई ऐसा होगा जो इस टेबल पर बैठा हो. इस टेबल पर बैठे कुछ लोग हो सकते हैं. इस टेबल पर साथ में बैठकर चुनाव लड़ने वाले कुछ लोग भी हो सकते हैं.”
बैठक में मौजूद लोगों में उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो भी शामिल थे. दोनों को पार्टी के भविष्य के नॉमिनेशन के लिए मजबूत दावेदार माना जा रहा है.
अमेरिकी संविधान के 22वें संशोधन में लिखा है: “कोई भी व्यक्ति राष्ट्रपति पद के लिए दो बार से ज्यादा नहीं चुना जाएगा.” इसके बावजूद, भी अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत से पहले ही फिर से चुनाव लड़ने का आइडिया दिया था.
हालांकि, 29 अक्टूबर को एयर फोर्स वन में, उन्होंने मीडिया से कहा, “मैं कहूंगा कि अगर आप इसे पढ़ेंगे, तो यह बिल्कुल साफ है कि मुझे चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं है. यह बहुत बुरा है.”
हाल ही में ट्रंप ने जो तस्वीर ट्रूथ सोशल पर साझा की थी, उसमें अमेरिकी राष्ट्रपति एक पोस्टर हाथ में लेकर खड़े हैं. पोस्टर पर लिखा है, “ट्रंप 2028, हां.” इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में रिपब्लिकन लिखा है.
इस तस्वीर के आने के बाद इस बात को लेकर चर्चा तेज हो गई कि क्या ट्रंप अमेरिका के 22वें संविधान संशोधन को चुनौती देंगे? हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब ट्रंप की तीसरी बार वापसी को लेकर इस तरह की चर्चा हुई हो. इससे पहले भी इस तरह का मामला सामने आ चुका है. इससे पहले भी ट्रंप के समर्थकों की टोपी और मर्चेंडाइज पर इस तरह की चीजें देखी जा चुकी हैं.
इससे पहले व्हाइट हाउस में ट्रंप की मेज पर रखी एक टोपी ने इस तरह की अटकलों को हवा दी थी. अमेरिकी राष्ट्रपति के टेबल पर एक टोपी रखी थी, जिस पर लिखा था, ‘ट्रंप 2028,’ जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई थी. हालांकि, अमेरिकी हाउस स्पीकर माइक जॉनसन ने इस पूरे मामले को मजाक बताया था. उन्होंने कहा था कि ट्रंप से इस बारे में मेरी चर्चा हुई. ट्रंप संविधान की गंभीरता को समझते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा था कि मैं तीसरी बार चुनाव नहीं लड़ सकता.
–
केके/एएस