
भावनगर, 3 दिसंबर . गुजरात के भावनगर के काला नाला इलाके में स्थित एक पैथोलॉजी लैब में बुधवार को आग लग गई. इस पर समय रहते स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड ने काबू पा लिया.
जानकारी के अनुसार, भावनगर शहर के काला नाला इलाके में बुधवार सुबह करीब 9 बजे अचानक आग लग गई. आग देव पैथोलॉजी लैब में लगी थी, इसके बाद धीरे-धीरे पूरे कॉम्प्लेक्स में फैल गई, जिसमें 10-15 अस्पताल, दुकानें और ऑफिस स्थित हैं. आग के कारण पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
स्थानीय लोग तुरंत हरकत में आए और बच्चों और बुजुर्गों को बचाने में जुट गए. इसके बाद आग लगने की सूचना फायर टीम को दी गई. सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया.
फायर टीमों ने स्थानीय लोगों के साथ शीशा तोड़कर करीब 19 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला. इनमें बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल थे. इसी बीच 5 फायरफाइटर और 50 से ज्यादा कर्मचारी आग बुझाने में जुट गए.
भावनगर फायर डिपार्टमेंट के अधिकारी प्रद्युम्न सिंह के अनुसार, आग पहले बिल्डिंग के ब्रेजियर में लगी थी, फिर यह तेजी से पूरी बिल्डिंग में फैल गई. इस घटना में किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन धुएं के कारण हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को शिफ्ट किया गया. सभी मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.
भावनगर कमिश्नर एनवी मीणा ने बताया कि आग ग्राउंड फ्लोर पर कचरे में लगी थी, जिससे पूरे भवन में धुआं फैल गया और मरीजों को शिफ्ट करना पड़ा. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. हालांकि घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इस घटना ने अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
उन्होंने कहा कि आग लगने से इमारत धुएं से भर गई, जबकि 20 से अधिक मरीजों को दमकल टीम ने बचा लिया. इसके साथ ही घटना की गंभीरता को देखते हुए 25 से अधिक एम्बुलेंस तैनात की गईं. इस इमारत में बच्चों के अस्पतालों सहित कई अस्पताल संचालित हो रहे हैं.
–
एसएके/एबीएम