छत्तीसगढ़: राजनांदगांव जिले में बढ़ती ठंड के बाद स्कूलों की टाइमिंग बदली

राजनांदगांव, 3 दिसंबर . छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में बढ़ती ठंड और उसके प्रभाव को देखते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूलों की टाइमिंग बदलने का आदेश जारी किया. यह आदेश 31 जनवरी 2026 तक प्रभावी रहेगा.

नए निर्देशों के अनुसार, पहली पाली में संचालित होने वाले स्कूल अब सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेंगे. वहीं, दो पाली में संचालित होने वाले स्कूलों की पहली पाली सुबह 8:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और वरिष्ठ विद्यालयों की दूसरी पाली दोपहर 12:15 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी.

सभी स्कूल शनिवार को सुबह 8:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही संचालित होंगे. जिले में लगातार गिरते तापमान और बढ़ती ठंड को देखते हुए अभिभावकों एवं शिक्षकों द्वारा समय में बदलाव की मांग की जा रही थी. बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए विभाग ने यह निर्णय लिया है.

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, उत्तरी छत्तीसगढ़ में ठंड तेजी से बढ़ने लगी है. मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अगले 48 घंटों तक न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा. इसके बाद रात के तापमान में गिरावट आएगी, जिससे ठंड का असर और बढ़ेगा.

राजनांदगांव में तापमान में अधिक गिरावट दर्ज की गई, जिसकी वजह से ठंड बढ़ गई है. ऐसे में प्रशासन की तरफ से स्कूल की टाइमिंग में बदलाव करने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही दुर्ग, अंबिकापुर,जगदलपुर, और, पेंड्रा में भी तापमान में गिरावट आई है. ठंड की दस्तक के साथ ही अब प्रशासन स्कूलों के समय में बदलाव कर रहा है.

मौसम विभाग की तरफ से बताया गया कि 3 दिसंबर को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. ऐसा ही हाल अगले 2 दिन तक रहने की संभावना है.

एएमटी/डीकेपी