दिलफेंक आशिक होते हैं इस मूलांक के लोग, बहुत जल्दी पड़ जाते हैं प्यार में

नई दिल्ली, 3 दिसंबर . अंक ज्योतिष की मानें, तो हमारे जीवन पर हमारी जन्मतिथि का बहुत गहरा असर पड़ता है. इसलिए अगर आप जानते हैं कि किसी का मूलांक 5 है, तो बस समझ जाइए कि ये लोग दिलफेंक आशिक होते हैं और प्यार में पड़ने में एकदम तेज होते हैं. ऐसे लोग मिलते ही अपने चार्म से सामने वाले को आकर्षित कर लेते हैं.

लड़कों की बात करें, तो ये किसी पार्टी या डेट पर जाने से कभी नहीं चूकते. नया दोस्त बने या नया अनुभव मिले, ये हमेशा तैयार रहते हैं.

मूलांक 5 वाले लोग बहुत ही खुली सोच वाले और मजेदार होते हैं. इनकी जिंदगी में हमेशा थोड़ा उतार-चढ़ाव रहता है, लेकिन यही चीज उन्हें अलग बनाती है. अगर आप उनके साथ समय बिताएं, तो कभी बोर नहीं होंगे. ये हमेशा चीजों को मजेदार बनाने की कोशिश करते हैं. कोई भी सिचुएशन इनके लिए चैलेंज की तरह होती है और ये उसे बड़ी आसानी से हैंडल कर लेते हैं.

जब प्यार की बात आती है, तो ये अलग ही लेवल के रोमांटिक होते हैं. किसी को भी इम्प्रेस करने में कोई कसर नहीं छोड़ते. डेटिंग हो या छोटे-मोटे रोमांटिक मैसेज, ये हमेशा नए तरीकों से अपने प्यार का इजहार करना जानते हैं. लेकिन, इनके साथ रिलेशनशिप थोड़ा चैलेंजिंग हो सकता है. ये खुद को किसी एक रिश्ते में बांधने में जल्दी विश्वास नहीं करते. इन्हें अपनी स्वतंत्रता बहुत प्यारी होती है.

दिलफेंक आशिक होने का मतलब ये नहीं कि ये लोग बेवफा हैं. बस इनके प्यार में उतरने का तरीका थोड़ा अलग है. ये जल्दी प्यार में पड़ते हैं, लेकिन साथ ही चीजों को ज्यादा सीरियस नहीं लेते.

मूलांक 5 वाले लोग किसी भी बातचीत में अपने चार्म से दूसरों को खींच लेते हैं. इनकी बातें मजेदार होती हैं और ये हमेशा लोगों के मूड को अच्छा कर देते हैं. अगर आप इनके साथ रह रहे हैं, तो लाइफ कभी बोरिंग नहीं होती. ये नए अनुभवों, नए दोस्त और नई चीजों के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.

पीआईएम/एबीएम