भारतीय नौसेना दिवस : पीएम मोदी ने दी बधाई, कहा- हमारी नौसेना असाधारण साहस और दृढ़ संकल्प का दूसरा नाम है

नई दिल्ली, 4 दिसंबर . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नौसेना दिवस के मौके पर सभी भारतीय नौसेना कर्मियों को बधाई दी और देश की समुद्री सीमाओं की रक्षा करने में नौसेना की बढ़ती आत्मनिर्भरता, पक्के इरादे और बहादुरी की तारीफ की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “भारतीय नौसेना के सभी कर्मियों को नौसेना दिवस की बधाई. हमारी नौसेना असाधारण साहस और दृढ़ संकल्प का दूसरा नाम है. वे हमारे तटों की रक्षा करते हैं और हमारे समुद्री हितों को बनाए रखते हैं. हाल के वर्षों में, हमारी नौसेना ने आत्मनिर्भरता और आधुनिकीकरण पर ध्यान केंद्रित किया है. इससे हमारी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हुई है.”

पीएम मोदी ने कहा कि वह इस साल की दीपावली की यादों को हमेशा संजोकर रखेंगे, जो उन्होंने स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर नौसेना कर्मियों के साथ मनाई थी. भारतीय नौसेना को उनके आने वाले प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.

एक वीडियो संदेश में, प्रधानमंत्री मोदी ने देश की समुद्री सीमाओं और आर्थिक जीवनरेखाओं को सुरक्षित करने में नौसेना की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया.

उन्होंने कहा, “समुद्र में, हमारी नौसेना देश की समुद्री सीमाओं और व्यावसायिक हितों की रक्षा करने के लिए दृढ़ संकल्पित है, चाहे वे ऑफशोर पेट्रोल वेसल हों, पनडुब्बियां हों या विमानवाहक पोत. आज, भारतीय नौसेना की ताकत तेजी से बढ़ रही है.”

उन्होंने आगे कहा कि भारत की परंपरा हमेशा से वैश्विक भलाई के लिए ताकत का इस्तेमाल करने की रही है, भारत की परंपरा शक्ति और ताकत की रही है. हमारा ज्ञान, हमारी ताकत और हमारी शक्ति मानवता की सेवा और मानवता की सुरक्षा के लिए है. आज, जब देश की आर्थिक व्यवस्था आपस में जुड़ी हुई दुनिया और प्रगतिशील समुद्री सीमाओं पर निर्भर है, तो भारत की नौसेना वैश्विक स्थिरता में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है.

इस बीच, भारतीय नौसेना ने बुधवार को केरल के तिरुवनंतपुरम तट पर एक ऑपरेशनल शोकेस में अपनी बढ़ती समुद्री क्षमताओं का प्रदर्शन किया.

स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत से लेकर फ्रंटलाइन फ्रिगेट उदयगिरि तक, इस कार्यक्रम में बल की मल्टी-डोमेन युद्ध की तैयारी को उजागर किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, जो सशस्त्र बलों की सुप्रीम कमांडर हैं, ने नौसेना दिवस समारोह के हिस्से के तौर पर शंगुमुघम बीच से इस डिस्प्ले को देखा.

इस प्रदर्शन में विक्रांत समेत कुल 19 बड़े युद्धपोत, एक सबमरीन, चार फास्ट इंटरवेंशन वेसल और 32 एयरक्राफ्ट शामिल थे, जिनमें फाइटर जेट, सर्विलांस प्लेन और हेलीकॉप्टर शामिल थे. यह नेवी की बढ़ती ऑपरेशनल पहुंच और तैयारी को दिखाता है.

भारतीय नौसेना दिवस हर साल 4 दिसंबर को भारतीय नौसेना की उपलब्धियों और राष्ट्रीय सुरक्षा में उसके योगदान को याद करने के लिए मनाया जाता है. यह तारीख 1971 के युद्ध में नौसेना की सफलता की याद दिलाती है, जब ऑपरेशन ट्राइडेंट के तहत, भारतीय सेना ने पीएनएस खैबर सहित चार पाकिस्तानी जहाजों को डुबो दिया था, जिससे पाकिस्तान को करारा झटका लगा था.

एसएके/एएस