
नई दिल्ली, 4 दिसंबर . दिल्ली पुलिस, ईस्ट डिस्ट्रिक्ट की स्पेशल स्टाफ टीम ने विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर एक बड़ा अभियान चलाकर पांच बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. इस कार्रवाई में एक नाबालिग, दो महिलाएं और दो पुरुषों को पकड़ा गया. सभी अवैध तरीके से भारत में रह रहे थे और उनके पास वैध यात्रा या पहचान दस्तावेज नहीं थे.
पुलिस ने जानकारी दी कि यह कार्रवाई शास्त्री पार्क, सेकंड पुलिया, नई दिल्ली में की गई. प्रारंभिक पूछताछ के दौरान गाजीपुर सब्जी मंडी में महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई, जिससे इस बांग्लादेशी परिवार के ठिकाने का पता चला. इसके बाद टीम ने फॉलो-अप ऑपरेशन कर सभी पांच व्यक्तियों को पकड़ने में सफलता पाई.
पकड़े गए सभी लोगों को सेवा सदन, शाहजादा बाग, सराय रोहिल्ला में रखा गया है. उन्हें भारतीय कानून के अनुसार रिस्ट्रिक्शन आदेश जारी कर डिपोर्टेशन तक यहीं पर रखा जाएगा.
ईस्ट डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने बताया कि विशेष टीम इंस्पेक्टर जितेंद्र मलिक के नेतृत्व में और एसीपी ऑपरेशंस संजय सिंह की निगरानी में काम कर रही थी. ऑपरेशन में ह्यूमन इंटेलिजेंस, फील्ड एन्क्वायरी और तकनीकी निगरानी का उपयोग किया गया.
2 दिसंबर को टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि गाजीपुर सब्जी मंडी में कुछ बांग्लादेशी नागरिक मौजूद हैं. टीम तुरंत वहां पहुंची और एक संदिग्ध को पकड़कर पूछताछ की. प्रारंभिक जांच में उस व्यक्ति ने खुलासा किया कि शास्त्री पार्क सेकंड पुलिया, नई दिल्ली में पांच बांग्लादेशी नागरिक रह रहे हैं.
इस जानकारी के आधार पर टीम ने फॉलो-अप अभियान चलाया और सभी पांच व्यक्तियों को पकड़ लिया. पूछताछ में उन्होंने अपने वैध बांग्लादेशी पहचान पत्र पेश किए, जिससे उनकी नागरिकता की पुष्टि हुई.
इनके दस्तावेजों की जांच एफपीआरओ के पास की गई. उसके बाद सभी पांच के खिलाफ रिस्ट्रिक्शन आदेश जारी किए गए. वे डिपोर्टेशन तक सेवा सदन, शाहजादा बाग, सराय रोहिल्ला में रहेंगे.
ईस्ट डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने कहा कि वह अवैध प्रवास के खिलाफ सतत खुफिया आधारित अभियान जारी रखेगी. इसका उद्देश्य न केवल आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करना है, बल्कि सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखना और अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई करना भी है.
–
वीकेयू/एबीएम