हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को नई दिशा में ले जाना प्राथमिकता: डॉ. दिनेश कुमार

चंबा, 4 दिसंबर . हिमाचल प्रदेश के चुराह विधानसभा क्षेत्र से हिमाचल किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष डॉ. दिनेश कुमार ने जिला कांग्रेस कमेटी चंबा के अध्यक्ष पद के लिए अपनी औपचारिक दावेदारी पेश की है.

डॉ. दिनेश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूत बनाना है. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को नई दिशा में ले जाना उनकी प्राथमिकता है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा जनहित और विकास आधारित राजनीति की पक्षधर रही है. इसी सोच के साथ वे संगठन को नई दिशा और गति देने का सपना लेकर आगे बढ़ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में राजनीतिक माहौल तेजी से बदल रहा है, ऐसे में संगठन को मजबूत, सक्रिय और संगठित रखना बेहद जरूरी है. उनके अनुसार, किसी भी पार्टी की असली ताकत उसके कार्यकर्ता होते हैं, और वही पार्टी की विचारधारा को जनता तक पहुंचाने का माध्यम बनते हैं.

डॉ. दिनेश ने कहा कि यदि पार्टी उच्च नेतृत्व उन्हें जिला कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपता है, तो वे पूरी निष्ठा, समर्पण और पारदर्शिता के साथ काम करेंगे. उनका कहना है कि चंबा जिला भौगोलिक दृष्टि से चुनौतीपूर्ण क्षेत्र है, लेकिन सही संगठनात्मक रणनीति और कार्यकर्ताओं के सामूहिक प्रयास से कांग्रेस को मजबूत आधार प्रदान किया जा सकता है.

उन्होंने यह भी कहा कि वह प्राथमिकता के आधार पर संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने, बूथ स्तर पर सक्रियता बढ़ाने, युवाओं और किसानों को जोड़ने तथा प्रत्येक गांव तक कांग्रेस की विचारधारा पहुंचाने के लिए काम करेंगे.

उन्होंने आगे कहा कि जनता की समस्याओं को सुनना, उन्हें पार्टी मंचों पर उठाना और समाधान के लिए संघर्ष करना उनकी जिम्मेदारी का महत्वपूर्ण हिस्सा रहेगा.

डॉ. दिनेश ने दावा किया कि यदि उन्हें नेतृत्व संभालने का अवसर मिलता है, तो वह संगठन में नयी ऊर्जा, उत्साह और दिशा का संचार करेंगे.

अंत में उन्होंने कहा कि चंबा जिला कांग्रेस को मजबूत करना केवल एक पद का सवाल नहीं है, बल्कि क्षेत्र और जनता के हितों की रक्षा से जुड़ा व्यापक दायित्व है, और वे इस दायित्व को पूरी ईमानदारी के साथ निभाने के लिए तैयार हैं.

एसएके/डीएससी