
मुंबई, 4 दिसंबर . महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पंकजा मुंडे के पीए अनंत गर्जे की पत्नी डॉ. गौरी पालवे की आत्महत्या मामले में जांच तेज हो गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने का निर्णय लिया है.
डॉ. गौरी पालवे की मौत के बाद उनका परिवार मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिला था. परिवार ने जांच को लेकर अपनी चिंताएं सामने रखीं और मामले में निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की थी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने भी परिवार को भरोसा दिलाया कि मामले की हर पहलू से गहन और निष्पक्ष जांच की जाएगी. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री फडणवीस ने एक वरिष्ठ महिला आईपीएस अधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी के गठन का निर्देश जारी किया.
मुंबई पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, डीसीपी रागसुधा आर इस एसआईटी का नेतृत्व करेंगी. एसआईटी पूरे मामले की परिस्थितियों, पारिवारिक और सामाजिक पहलुओं और घटनाक्रम की जांच करेगी.
बता दें कि गौरी पालवे की आत्महत्या मामले में वर्ली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया. इसके बाद अनंत गर्जे को गिरफ्तार किया गया था. पालवे का शव वर्ली स्थित घर में बरामद हुआ था. परिजनों का आरोप है कि उनकी हत्या की गई है.
इसी साल फरवरी में अनंत गर्जे और डॉ. गौरी पालवे की शादी हुई थी. पालवे सरकारी केईएम अस्पताल के दंत चिकित्सा विभाग में डॉक्टर थीं. उनके परिवार वालों ने एफआईआर दर्ज कराई और गर्जे पर विवाह के बाद संबंधों के कारण विवाद और धमकाने का आरोप लगाया. पालवे के चाचा ने आरोप लगाया कि उनकी भतीजी की हत्या अनंत गर्जे और उसके परिवार वालों ने की है.
उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार से इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की थी.
–
पीएसके