कच्छ के सफेद रण में खूबसूरत सनसेट, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने देखा शानदार नजारा

अहमदाबाद, 4 दिसंबर . गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल कच्छ के दुनिया भर में मशहूर धोरडो सफेद रण में खूबसूरत सनसेट देखने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कैमल सफारी करके सफेद रण के यादगार नजारे का आनंद लिया.

धोरडो पहुंचे सीएम भूपेंद्र पटेल ने रणोत्सव 2025-26 का औपचारिक उद्घाटन करने से पहले धोरडो के विशाल आसमान में डूबते सूरज और रेगिस्तान की सफेदी के खूबसूरत नजारे का मजा लिया. उन्होंने ऊंट की सवारी की और रेगिस्तान की खूबसूरती देखी.

मुख्यमंत्री ने रेगिस्तान देखने आए टूरिस्ट से बातचीत की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से दुनिया भर में मशहूर टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन चुके धोरडो सफेद रण के अनुभवों के बारे में जाना. सीएम भूपेंद्र पटेल ने टूरिस्ट के साथ फोटो खिंचवाकर अपनी ट्रिप को यादगार बनाया. उन्होंने टूरिज्म सेक्रेटरी राजेंद्र कुमार के साथ रेगिस्तान में टूरिस्ट के लिए आने वाले प्रोजेक्ट्स पर चर्चा की और विचार किया.

सूरज की सुनहरी किरणों से बनी शाम की खूबसूरती से मुख्यमंत्री बहुत प्रभावित हुए. इस दौरे के दौरान श्रम एवं रोजगार मंत्री कुंवरजीभाई बावलिया, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री त्रिकंभाई छंगा, जिला पंचायत अध्यक्ष जनकसिंह जडेजा, विधायक केशुभाई पटेल, प्रद्युम्नसिंह जडेजा, अनिरुद्धभाई दवे, नेता देवजीभाई वरचंद और धवलभाई आचार्य, टूरिज्म सेक्रेटरी राजेंद्र कुमार, कच्छ कलेक्टर आनंद पटेल, और टीसीजीएल की एमडी प्रभा जोशी के साथ अधिकारी मौजूद रहे.

डीकेपी/