ग्राहम स्टेंस मामला: Supreme Court में दारा सिंह की रिहाई की याचिका पर फरवरी 2026 में होगी सुनवाई

नई दिल्ली, 5 दिसंबर ( ). ऑस्ट्रेलियाई मिशनरी ग्राहम स्टेंस और उनके दो नाबालिग बेटों की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे रविंद्र कुमार पाल उर्फ दारा सिंह की जल्द रिहाई की याचिका पर Supreme Court ने सुनवाई टाल दी है. अब इस मामले की अगली सुनवाई फरवरी 2026 के दूसरे सप्ताह में होगी.

Supreme Court में हुई सुनवाई के दौरान ओडिशा सरकार ने बताया कि राज्य सरकार ने एक विशेष समिति गठित की है, जो दारा सिंह की समय पूर्व रिहाई की अर्जी पर विचार कर रही है. इसी कारण कोर्ट ने फिलहाल सुनवाई स्थगित कर दी.

दारा सिंह ने अपनी याचिका में कहा है कि वह अब 61 साल का हो चुका है और पिछले 24 साल से अधिक समय से जेल में बंद है. इस दौरान उसे एक बार भी पैरोल नहीं मिली. उसकी मां का निधन हो गया, लेकिन वह उनका अंतिम संस्कार तक नहीं कर सका. द्वारा सिंह ने अच्छे व्यवहार का हवाला देकर रिहाई की मांग की है.

23 जनवरी 1999 की रात ओडिशा के क्योंझर जिले के मनोहरपुर गांव में ऑस्ट्रेलियाई मिशनरी ग्राहम स्टेंस अपने दो छोटे बेटों फिलिप (10 साल) और तिमोथी (6 साल) के साथ एक जीप में सो रहे थे. उग्र भीड़ ने उनकी गाड़ी में आग लगा दी थी, जिसमें तीनों जिंदा जल गए थे. इस घटना ने पूरे देश और दुनिया में आक्रोश पैदा कर दिया था.

सीबीआई जांच के बाद दारा सिंह को मुख्य आरोपी माना गया. 2003 में सेशन कोर्ट ने उसे मौत की सजा सुनाई, लेकिन 2005 में ओडिशा हाईकोर्ट ने इसे उम्रकैद में बदल दिया. 2019 में Supreme Court ने भी उम्रकैद की सजा बरकरार रखी थी.

एसएचके/वीसी