मध्‍य प्रदेश: शराब ठेकेदार का वीडियो देवास आत्‍महत्‍या मामले में लाया नया मोड़

देवास, 5 दिसंबर . मध्‍य प्रदेश के देवास जिले में करीब एक माह पहले आत्‍महत्‍या करने वाले शराब ठेकेदार दिनेश मकवाना के मामले में एक नया घटनाक्रम सामने आया है.

सोशल मीडिया पर शुक्रवार को मकवाना द्वारा अपनी मौत से पहले कथित तौर पर रिकॉर्ड किया गया एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में आबकारी विभाग के एक अधिकारी द्वारा उत्‍पीड़न का आरोप लगाया गया है.

इंदौर के रहने वाले मकवाना ने कथित तौर पर 8 नवंबर को जहर खा लिया था. वह देवास में पांच शराब की दुकानें चलाता था.

मकवाना ने वायरल वीडियो में दावा किया कि वह गंभीर वित्तीय संकट में है और उसने सहायक आबकारी आयुक्‍त मंदाकिनी दीक्षित पर पैसे वसूलने और गोदाम से शराब की आपूर्ति में बाधा डालने का आरोप लगाया है.

उन्‍होंने अधिकारी पर 20 लाख रुपए देने का आरोप लगाया और कहा कि हर महीने 1.5 लाख रुपए की मांग ने उन्हें घाटे में डाल दिया था.

देवास कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने वीडियो मिलने की पुष्टि की और कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने कहा कि इंदौर पुलिस स्टेशन में केस पहले ही दर्ज हो चुका है. जांच पूरी होने और तथ्‍य सामने आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दीक्षित ने पहले 24 नवंबर को एक शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें आरोप लगाया गया था कि मकवाना के परिवार ने वीडियो का इस्तेमाल करके उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश की.

अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच चल रही है.

एएसएच/डीकेपी