पुतिन की भारत यात्रा पर भाजपा नेता उत्साहित, भारत के लिए महत्वपूर्ण बताया

नई दिल्ली, 4 दिसंबर . रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार को दो दिवसीय भारत यात्रा पर आ रहे हैं. भाजपा नेताओं में पुतिन की भारत यात्रा को लेकर उत्साह है. उन्होंने इस यात्रा को भारत के लिए महत्वपूर्ण बताया.

भाजपा सांसद कमलजीत सेहरावत ने कहा, “रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का भारत आना बहुत अच्छी बात है. भारत और रूस के संबंध हमेशा से अच्छे रहे हैं. पुतिन एक बड़े डेलिगेशन के साथ आ रहे हैं, जिसमें एक कैबिनेट मंत्री और लगभग 75 बिजनेसमैन शामिल हैं. इससे पता चलता है कि भारत के साथ ट्रेड और टेक्नोलॉजी से जुड़े कई महत्वपूर्ण समझौते होने वाले हैं. उनका दौरा भारत के हित में रहेगा. आज के समय में हम विकासशील से विकसित देश की तरफ बढ़ रहे हैं.”

भाजपा सांसद शशांक मणि ने कहा, “यह बहुत ही शुभ मौका है. भारत के रूस के साथ लंबे समय से रिश्ते रहे हैं, और हमने इतने सालों में कई तरह की दोस्ती शेयर की है. जिस तरह हम रक्षा के क्षेत्र में मिलकर काम करते हैं, उसी तरह हम कई दूसरे क्षेत्र में भी साथ काम करते हैं. यूक्रेन युद्ध के दौरान, जब कई देशों ने रूस का विरोध किया, तो भारत उनके साथ खड़ा रहा. इसी तरह, रूस भी कई सालों से हमारे साथ खड़ा रहा है. हम दोनों मजबूत रिपब्लिक हैं, और साथ मिलकर काम करके हम आगे बढ़ सकते हैं और दुनिया में शांति को बढ़ावा दे सकते हैं.”

भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा, “मॉस्को से हमारे दोस्त आ रहे हैं. राष्ट्रपति पुतिन और प्रधानमंत्री मोदी में व्यक्तिगत दोस्ती है. उसका भी लाभ होता है. हर मोड़ पर रूस ने हमारा साथ दिया है. उनके लिए पलके बिछाकर हम तैयार हैं. कई महत्वपूर्ण मीटिंग होने वाली है. हम सभी को इंतजार है कि सुखद समाचार आए.”

बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा, “भारत और रूस का रिश्ता बहुत पुराना है. रूस ने सदैव भारत का साथ निभाया. हम उम्मीद करते हैं रूस के राष्ट्रपति पुतिन के भारत आने से दोनों देशों के रिश्ते और मजबूत होंगे.”

एससीएच/एएस