कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

नई दिल्ली, 3 दिसंबर . संसद के शीतकालीन सत्र में पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आज की तारीख में कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वो उलजुलूल मुद्दों का जिक्र करके देश और जनता का ध्यान आकर्षित करना चाहती है.

उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि अब कांग्रेस को इस देश की जनता किसी भी कीमत पर स्वीकार करने वाली नहीं है. कांग्रेस ने हमेशा से ही सत्ता में रहते हुए देश के लोगों के हितों पर कुठाराघात किया है. आज जब लोग कांग्रेस को खारिज कर चुके हैं, तो वो बेवजह के मुद्दों का जिक्र करके जनता का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन, देश की जनता अब इन्हें अटेंशन देने के मूड में नहीं है.

उन्होंने रेवंत रेड्डी के बयान पर भी आपत्ति जताई और कहा कि इस तरह की भाषा का इस्तेमाल वही करेगा, जिसका जुड़ाव औरंगजेब से होगा.

मौलाना मदनी की तरफ जिहाद के संबंध में दिए बयान पर भी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि भारत संविधान से चलता है ना जिहाद से. अगर कोई भी संविधान के खिलाफ जाएगा, तो उसे कड़ी कार्रवाई का सामना करना होगा.

वहीं, सीपीआई सांसद पी. संतोष कुमार ने कहा कि हमने सर्वदलीय बैठक में भी विभिन्न मुद्दों को उठाया था. हमने कहा था कि हमें संसद के शीतकालीन सत्र में विभिन्न मुद्दों पर सुचारू चर्चा करनी होगी. अब सरकार के पास कोई विकल्प नहीं बचा है. उसे हमारी मांगों पर विचार करना होगा. आगामी दिनों में एसआईआर पर भी चर्चा होगी.

उन्होंने सपा के रामगोपाल यादव के बयान पर सहमति जताई. उन्होंने कहा कि वे बिल्कुल ठीक बोल रहे हैं. सरकार मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के जरिए अपने हितों को साधने का प्रयास कर रहे हैं, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता है.

एसएचके/एएस