फ्लाइट कैंसिल होने से अगरतला शो में नहीं जा पाए वायलिन वादक संतोष कुमार नाहर, कहा-परेशान हैं लोग

नई दिल्ली, 6 दिसंबर . एयरलाइन कंपनी इंडिगो द्वारा बीते 4 दिन से फ्लाइट कैंसिल करने की वजह से 3 लाख से ज्यादा यात्री प्रभावित हुए हैं, जो अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचने के लिए एयरपोर्ट पर समय काटने पर मजबूर हैं. इस बीच हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत शैली के वायलिन वादकों में से एक संतोष कुमार नाहर भी अगरतला में होने वाले अपने शो में नहीं जा पाए.

संतोष कुमार नाहर ने से बातचीत में बताया कि उनका अगरतला में कार्यक्रम था. उन्हें 5 दिसंबर को जाना था, लेकिन पता चला कि 5 दिसंबर की फ्लाइट कैंसिल हो गई है. आज (शनिवार) फिर टिकट बुक की, सब कुछ अपडेट था और जैसे ही एयरपोर्ट पर आया तो पता चला कि आज की भी फ्लाइट कैंसिल है. मैंने एयरलाइन्स से रिक्वेस्ट भी की और कहा कि उन्हें वाया गुवाहाटी या कोलकाता की टिकट उपलब्ध करा दें, लेकिन ये लोग असमर्थ हैं और 8 दिसंबर से पहले टिकट उपलब्ध नहीं करा पा रहे हैं.

संतोष कुमार नाहर ने कहा कि अब जाना आज है और टिकट 8 दिसंबर के बाद की मिल रही है तो क्या फायदा? अगरतला में मेरा शो दो महीने से बुक था, लेकिन मैं जा ही नहीं पा रहा हूं. मैंने काउंटर पर जाकर रिफंड वापस करने की रिक्वेस्ट भी की है, लेकिन अब देखना होगा कि वह भी कब तक मिलेगा. मेरे अलावा कई लोग हैं जो अगरतला जाने के लिए इंतजार कर रहे हैं. लोग परेशान हैं.

इससे पहले भारतीय लोक गायिका मालिनी अवस्थी भी इंडिगो में चल रहे संकट की वजह से परेशान हुई थीं. उन्होंने वीडियो शेयर कर लिखा था, “इंडिगो बड़ा दुख दीना.”

उन्होंने वीडियो में कहा था कि हर कलाकार को हर मोड़ पर एक नया संघर्ष देखना पड़ता है. समय पर इवेंट में पहुंचना और तैयारी करना एक तरफ और इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल होने की वजह से मची अफरातफरी एक तरफ. पहले कोलकाता में हो रहा था और आज मुंबई में. अगर दूसरी एयरलाइन की टिकट लो तो बहुत महंगी पड़ रही है. दूसरी एयरलाइन परेशानी को न समझते हुए फायदा उठा रही है.

एयरलाइन कंपनी इंडिगो बीते चार दिन से लगातार घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट कैंसिल कर रही है. अब तक इंडिगो 2 हजार से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल कर चुका है और एयरपोर्ट पर लोग अगली फ्लाइट मिलने का इंतजार कर रहे हैं.

पीएस/वीसी