सरकार नहीं चाहती विपक्ष के नेताओं के साथ विदेशी प्रतिनिधिमंडल की बातचीत हो: तारिक अनवर

नई दिल्ली, 4 दिसंबर . कांग्रेस के सांसद तारिक अनवर ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आरोपों का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार नहीं चाहती है कि विपक्ष के नेताओं के साथ विदेशी प्रतिनिधिमंडल की बातचीत हो. हालांकि, कांग्रेस नेता ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे पर कहा कि इससे दोनों देशों के रिश्ते मजबूत होंगे.

कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने गुरुवार को से बातचीत में कहा, “यह भारत की परंपरा रही है कि जब भी कोई विदेशी नेता देश का दौरा करता है, तो सरकार औपचारिक बातचीत करती है, जिसमें द्विपक्षीय चर्चा और विभिन्न समझौते शामिल होते हैं. इसके साथ ही, विपक्षी नेताओं का भी आने वाले विदेशी मेहमानों से मिलना और बातचीत करना भी एक रिवाज रहा है.”

उन्होंने कहा कि जब से भाजपा सरकार आई है, ऐसा लगता है कि वे नहीं चाहते हैं कि विपक्ष के नेताओं के साथ विदेशी प्रतिनिधिमंडल की बातचीत हो.

रूसी राष्ट्रपति पुतिन के दौरे पर तारिक अनवर ने कहा, “भारत और रूस के बीच लंबे समय से रिश्ते हैं जो समय के साथ और मजबूत हुए हैं. रूस हमेशा मुश्किल समय में भारत के साथ खड़ा रहा है, और उसकी दोस्ती सच में निस्वार्थ है. रूस एक ऐसा देश है जिसने लगातार भारत का साथ दिया है. अन्य देश द्विपक्षीय या अन्य किसी तरह के समझौते करते समय अपना फायदा देखते हैं. रूस वह देश है, जो हमेशा भारत के साथ खड़ा रहा है. पुतिन के आने से भारत और रूस के संबंधों में और मजबूती आएगी.”

बंगाल के विधायक हुमायूं कबीर के ‘बाबरी मस्जिद’ वाले बयान पर कांग्रेस सांसद ने कहा, “किसी को भी ऐसा कोई काम नहीं करना चाहिए, जिससे समाज में तनाव पैदा हो. चाहे वह टीएमसी नेता हो या कोई और, अगर ऐसे काम किए जाएंगे तो देश में जरूर तनावपूर्ण स्थिति पैदा होगी.”

तारिक अनवर ने ‘जिहाद’ शब्द पर विवाद के बीच कहा, “जहां तक ‘जिहाद’ की बात है, मेरी समझ से इसका मतलब है हर तरह की बुराई के खिलाफ लड़ना या उसका विरोध करना. ‘जिहाद’ का असली मतलब गलत कामों और अन्याय के खिलाफ संघर्ष करना है. इसमें कुछ भी नेगेटिव नहीं है. हालांकि, कुछ लोगों ने ‘जिहाद’ को अलग मतलब दे दिया है, और सांप्रदायिक ताकतें जनता के सामने इसकी गलत तस्वीर पेश करने की कोशिश करती हैं.”

डीसीएच/