
लखनऊ, 4 दिसंबर . कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बयान जनता के वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने की साजिश है.
कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने से बात करते हुए कहा कि राजनाथ सिंह बहुत दिनों से राजनीति और सार्वजनिक जीवन में हैं. पहले मैंने उनसे इस तरह के बयान नहीं सुना और न ही उन्होंने इस तरह का उल्लेख किया है. अचानक इस तरह का कहीं से ऐलान हुआ, जो आश्चर्य की बात है. भाजपा को सपने में जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी दिखाई देते हैं. वे हर मुद्दे को ऐसे उठाते हैं, जिस पर बहस शुरू हो जाए. लेकिन, जो असली मुद्दे महंगाई और विकास के हैं, डॉलर के मुकाबले रुपया इतना नीचे गिर गया है, उन मामलों पर चर्चा नहीं करते हैं.
पुनिया ने कहा कि पहले जब 0.1 प्रतिशत भी रुपया कमजोर होता था तो वो कितना बवाल मचाते थे और सवाल उठाते थे. प्रधानमंत्री जी की उम्र के साथ उसकी तुलना करने लगते थे. लेकिन आज इस पर चर्चा भी नहीं कर रहे हैं. वे सिर्फ इधर-उधर के मुद्दे, जिनका कोई सिर-पैर नहीं है, उठा रहे हैं.
दरअसल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बयान में दावा किया था कि ‘नेहरू बाबरी मस्जिद के लिए पब्लिक फंड का इस्तेमाल करना चाहते थे.’
उन्होंने घुसपैठियों के खिलाफ हो रही कार्रवाई पर कहा, “सामान्य नागरिक हैं, उन्हें किसी तरह से परेशानी नहीं होनी चाहिए. बाकी जो बाहरी व्यक्ति हैं, घुसपैठिए हैं, उन पर कार्रवाई करके बाहर निकालना चाहिए. पिछले 11-12 साल में केंद्र में मोदी सरकार है, लेकिन उन्होंने क्या किया है? वे सिर्फ बैठे रहे.”
उन्होंने कहा, “घुसपैठियों का सबसे बड़ा मुद्दा असम में है, लेकिन असम में एसआईआर नहीं कर रहे हैं. वहां से घुसपैठियों को बाहर निकालने की चर्चा तक नहीं कर रहे हैं. ऐसे में सरकार के दोहरे मापदंड हैं.”
–
एससीएच/एबीएम