
देवघर, 6 दिसंबर . भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा झारखंड दौरे पर हैं. इस दौरान वो शनिवार को देवघर में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. जेपी नड्डा के आने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है.
जेपी नड्डा शुक्रवार रात ही झारखंड पहुंच गए. इस दौरान झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी और मधु कोड़ा समेत कई बड़े नेता, संगठन पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर नड्डा का स्वागत किया. रात में ही जेपी नड्डा भाजपा कोर कमिटी की बैठक में शामिल हुए.
झारखंड विधानसभा में विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी ने से बात करते हुए कहा, “हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आने पर कार्यकर्ताओं में उत्साह, जोश और उमंग है. जेपी नड्डा के कार्यक्रम को लेकर हमारी पूरी तैयारी है.”
मरांडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर देवघर में हुई कोर कमिटी बैठक की तस्वीर पोस्ट की. उन्होंने लिखा, “देवघर में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की गरिमामयी उपस्थिति में प्रदेश भाजपा कोर कमिटी की बैठक में शामिल हुआ. इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू, प्रदेश संगठन मंत्री करमवीर सिंह एवं पार्टी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे.”
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने पत्रकारों से बात करते हुए नड्डा के दौरे पर खुशी जताई. उन्होंने कहा, “दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष झारखंड में है. वे कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. संगठन को लेकर बातचीत होगी.”
चंपई सोरेन ने ‘एक्स’ पर लिखा, “भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जी का वीर सिदो-कान्हू की पावन भूमि संथाल-परगना के बाबानगरी देवघर आगमन पर स्वागत किया.”
जेपी नड्डा के झारखंड कार्यक्रम की बात करें तो शनिवार को सुबह बाबा वैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना, इसके बाद करीब 10.20 बजे देवघर में नवनिर्मित भाजपा जिला कार्यालय का उद्घाटन, सुबह करीब 11 बजे भाजपा जिला कार्यालय में पार्टी प्रदेश कार्यकर्ता सम्मेलन और शाम 4.30 बजे एम्स के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक होगी.
–
एससीएच/एएस