झारखंड: खूंटी में महिला की पत्थर से कूचकर हत्या, शव की शिनाख्त नहीं

खूंटी, 5 दिसंबर . झारखंड के खूंटी जिला मुख्यालय में अस्पताल टोली के पीछे स्थित खेत से शुक्रवार को लगभग 40 वर्षीय एक महिला का शव बरामद किया गया. महिला के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान मिलने के बाद पुलिस ने इसे हत्या का मामला मानते हुए जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के अनुसार, मृतका ने कत्थई रंग का स्वेटर और क्रीम रंग की साड़ी पहन रखी थी. शव की स्थिति देखकर आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या पत्थर से कूचकर की गई है. घटनास्थल पर खून के निशानों के साथ-साथ भारी भरकम पत्थर भी पाया गया है, जिससे वार किए जाने की संभावना जताई जा रही है.

घटना की सूचना मिलने के बाद खूंटी थाना प्रभारी मोहन कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

थाना प्रभारी ने बताया कि चेहरे, सिर और शरीर के कई हिस्सों पर गहरे घावों के निशान मिले हैं, जो मृतका पर लगातार पत्थरों से हमला किए जाने की ओर इशारा करते हैं. शव मिलने की खबर फैलते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर जुटे. हालांकि, किसी ने भी महिला की पहचान नहीं की. पुलिस ने मृतका की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों को सूचना भेजी है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि किसी थाने में किसी महिला की गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई गई है या नहीं.

पहचान होने तक शव को शीतगृह में सुरक्षित रखा गया है. पुलिस जांच में यह भी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि महिला को यहां लाकर मारा गया या उसकी हत्या किसी अन्य स्थान पर कर शव को यहां फेंका गया. आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग भी खंगाली जा रही है. पुलिस ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी.

एसएनसी/डीकेपी