
नई दिल्ली, 2 दिसंबर . संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा है और एसआईआर समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा की मांग कर रहा है. विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही बार-बार स्थगित की जा रही है. इसी बीच भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि विपक्ष के लोग सिर्फ हंगामा करना चाहते हैं.
भाजपा सांसद मनोज तिवारी का कहना है कि विपक्ष को राहुल गांधी के किसी स्कूल ने समझा दिया है कि हंगामा करना ही राजनीति है. सिर्फ हंगामा करना राजनीति नहीं होती. आप शोर मचा रहे हैं कि एसआईआर पर चर्चा हो. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कह दिया है कि हम एसआईआर समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं.
मनोज तिवारी ने कहा कि विपक्ष को इसे मान लेना चाहिए. सभी मुद्दों पर एक साथ और एक ही दिन चर्चा नहीं हो सकती. कुछ पर आज और कुछ कल या परसों चर्चा हो सकती है.
विपक्ष पर निशाना साधते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि विपक्ष के लोग सिर्फ हंगामा करना चाहते हैं. अभी उनका दिमाग काम नहीं कर रहा है. बिहार के लोगों ने इन पर हमला बोल दिया है. चुनाव में करारी हार हुई है, ऐसे में ये समझ नहीं पा रहे हैं कि इन्हें करना क्या है.
उन्होंने कहा कि हार-जीत होती रहती है, लेकिन इसका मतलब यह तो नहीं कि आप संसद की कार्यवाही बाधित करें. आइए और चर्चा करें, सरकार इसके लिए तैयार है.
संसद के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया. विपक्ष इस मांग पर अड़ा है कि पहले एसआईआर पर चर्चा होनी चाहिए. इसको लेकर विपक्ष संसद में नारेबाजी के साथ ही सदन के बाहर संसद भवन परिसर में पोस्टर-बैनर लेकर प्रदर्शन भी कर रहा है.
इसी बीच संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि लोकसभा अध्यक्ष की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई सर्वदलीय बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 8 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से लोकसभा में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ पर चर्चा तथा 9 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से चुनाव सुधारों पर चर्चा आयोजित की जाएगी.
–
एएमटी/एबीएम