महाराष्ट्र: सोशल मीडिया स्टार कोमल काले प्रेमी संग गिरफ्तार, पुलिस ने 10 लाख रुपये का माल किया बरामद

अहिल्यानगर, 5 दिसंबर . महाराष्ट्र के अहिल्यानगर में सोशल मीडिया पर रील्स बनाकर धमाल मचाने वाली रील्स स्टार कोमल काले और उसके प्रेमी को स्थानीय अपराध शाखा की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से पुलिस ने कुल 7 तोला सोने के आभूषण और 2 लाख रुपये के महंगे मोबाइल सहित कुल 10 लाख रुपये का सामान जब्त किया है.

दरअसल, बस में सफर कर रही एक पुलिस निरीक्षक की पत्नी के गहने भी इसी जोड़ी ने उड़ा दिए थे. इस मामले में अपराध शाखा की टीम ने गहन जांच कर दोनों को गिरफ्तार किया. अपराध जगत में इन दोनों की पहचान ‘बंटी–बबली’ के रूप में ही थी. पूछताछ में इन्होंने जिले के कई तालुकों के साथ-साथ बीड जिले में भी बस से यात्रा करने वाली महिलाओं के गहने चोरी करने की बात कबूल की है.

पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता एसटी बस से पाथर्डी से मुंबई जा रही थी. उसके पास वाली सीट पर एक महिला बैठी थी, जो खुद को प्रेग्नेंट बता रही थी. यात्रा के दौरान बातचीत करते-करते महिला तिसगांव रेलवे स्टेशन पर उतर गई. उतरने के बाद फरियादी को पता चला कि उसका पर्स गायब है, जिसमें दो मंगलसूत्र और करीब सात तोला सोने के आभूषण थे.

फरियादी ने पाथर्डी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. जांच में पता चला कि महिला ने टैटू बनवाया हुआ था. पुलिस ने अपनी प्रोफेशनल स्किल का इस्तेमाल करके उसकी पहचान की और उसे बुलाकर पूछताछ की. महिला ने गुनाह कबूल कर लिया कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर चोरी की थी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया और उनके पास से चोरी का सोना बरामद किया.

जांच में यह भी सामने आया कि यह जोड़ी सोशल मीडिया पर भी फेमस है. महिला, कोमल काले के इंस्टाग्राम पर 50 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और उसके प्रेमी के 65 हजार से ऊपर फॉलोअर्स हैं. पुलिस ने बताया कि यह दोनों पहले भी ऐसे कई मामलों में शामिल रह चुके हैं. महिला के खिलाफ पहले तीन और पुरुष के खिलाफ छह–सात चोरी के मामले दर्ज हैं.

पीआईएम/डीएससी