
नई दिल्ली, 3 दिसंबर . कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी के कुत्ते लेकर संसद परिसर पहुंचने वाले मामले पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी कल पत्रकारों के साथ कुत्तों पर चर्चा कर रहे थे. दिनेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की एक सांसद तो कार में कुत्ता भी ले आईं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ ऐसी बेतुकी बातें हो रहती हैं.
उन्होंने से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता क्या करते हैं, उनको खुद ही नहीं पता होता है. इस पर इनके नेताओं को ध्यान देना चाहिए, कांग्रेस अब डूबती हुई नैया बन गई है. एसआईआर पर विपक्ष के विरोध पर दिनेश शर्मा ने कहा, “विपक्ष ने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि वे बुरी तरह हार से लौटे थे और उन्हें यह दिखाने की जरूरत महसूस हुई कि वे भी एक काबिल विपक्ष हैं.
उन्होंने कहा कि देश के लिए एसआईआर जरूरी है, लेकिन विपक्ष इससे इसीलिए परेशान हो रहा है क्योंकि इससे अवैध मतदाता मतदान नहीं कर पाएंगे और विपक्ष हार सकता है. विपक्ष इन्हीं के दम पर जीतने का प्रयास करता था. कांग्रेस के समय से ही एसआईआर शुरू हुआ था, इसके बाद भी एसआईआर को लेकर इतना शोर हो रहा है.
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर भाजपा सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने से बात करते हुए कहा, “मैं हमारे सीनियर लीडर राजनाथ सिंह का बहुत सम्मान करता हूं. मैं उनके बयान पर कोई कमेंट नहीं करूंगा, लेकिन मैं कहूंगा कि सरदार पटेल का पक्का इरादा देश के लिए बहुत जरूरी है.”
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल लाल नेहरू को लेकर एक बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा कि जवाहरलाल नेहरू सरकारी पैसे से बाबरी मस्जिद का निर्माण करना चाहते थे, लेकिन तत्कालीन गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने उनके इस विचार का विरोध किया. उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वे एक सच्चे सेक्यूलर विचारधारा वाले इंसान थे. यह बयान उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के मौके पर युवा मामले और खेल मंत्रालय के तहत आयोजित ‘एकता मार्च’ में दिया था.
–
एसएके/वीसी