राजभवन का नाम बदलकर लोकभवन करने पर केंद्र सरकार को धन्यवाद : रामकृपाल यादव

पटना, 3 दिसंबर . केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर देशभर में सभी राज्यों के राजभवन के नामों को बदलकर लोकभवन कर दिया गया है. बिहार सरकार के मंत्री राम कृपाल यादव ने बुधवार को इस फैसले की तारीफ की.

बिहार सरकार के मंत्री राम कृपाल यादव ने से बात करते हुए कहा, “सरकार ने राजभवन का नाम बदलकर लोकभवन करके बहुत बढ़िया काम किया है. मैं सरकार के इस निर्णय पर धन्यवाद देता हूं और आभार व्यक्त करता हूं.”

सीजेआई के घुसैठियों पर दिए हालिया बयान का समर्थन करते हुए रामकृपाल यादव ने कहा, “माननीय सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने बिल्कुल सही कहा है. देश में अशांति फैलाने वाले हमारे देश के रोटी खाने वाले घुसपैठियों पर सीजेआई ने जो टिप्पणी की है, वह स्वागतयोग्य है. इस मुद्दे पर सख्ती के साथ सरकार निपट रही है और आगे भी निपटेगी.”

उन्होंने कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी के उस बयान को खारिज किया, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि सरकार के दबाव में सेना बयान दे रही है. रामकृपाल यादव ने कहा, “हमारी सरकार किसी पर कोई दबाव नहीं देती है और न ही आगे देगी. यह कांग्रेस पार्टी का राज नहीं है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार है. सरकार कभी किसी पर दबाव नहीं डालती. सरकार में सभी लोग संवैधानिक पद पर बैठे हुए हैं और सभी अपना-अपना काम कर रहे हैं.”

उन्होंने कहा, “पहले एक जमाना था, जब आपातकाल लगाया गया था. इस घटना को जनता अभी तक याद रखी हुई है. कांग्रेस पार्टी ने इस देश को लूटा है और बर्बाद करने का काम किया है. जनता ने देश को कांग्रेस पार्टी से मुक्ति दिला दिया है. अब वे सपने में भी नहीं सोचें कि वे सत्ता में आएंगे.”

रामकृपाल यादव ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के हिंदू देवी-देवताओं की संख्या को लेकर दिए विवादित बयान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, संवैधानिक पद पर बैठकर ऐसी भावना फैलाने वाले लोगों के खिलाफ जनता को कार्रवाई करनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है. ऐसे लोगों के लिए एक मिनट के लिए भी इस पद पर बने रहना देश के हित में नहीं है.

एससीएच/एएस