
नई दिल्ली, 3 दिसंबर . तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के हिंदू देवताओं पर बयान के बाद से सियासत गर्मा गई है. भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस देश में नफरत फैलाना चाहती है.
भाजपा सांसद संबित पात्रा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “चाहे मौलाना मदनी हों या कांग्रेस पार्टी, आज दोनों एक ही सुर में बोल रहे हैं. मैं कांग्रेस की निंदा से शुरू करूंगा, क्योंकि तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हिंदू देवी-देवताओं के लिए जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है, वह न केवल आपत्तिजनक है बल्कि नफरत फैलाने वाली भी है.”
उन्होंने कहा कि इन लोगों को कुछ पता ही नहीं है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी राहुल गांधी और सोनिया गांधी के कहने पर ये सब बयान दे रहे हैं. उनको नहीं पता कि विष्णु का सुदर्शन चक्र चल गया है, इसलिए कांग्रेस तितर-बितर हो गई है. किसी भी राज्य में इनकी जीत नहीं हो रही है और जनता कांग्रेस को लगातार नाकार रही है.
संबित पात्रा ने कहा कि किसी कांग्रेस नेता या प्रवक्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया है कि प्रधानमंत्री चाय बेच रहे हैं. मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि 2014 के चुनाव से पहले कांग्रेस कन्वेंशन के दौरान मणिशंकर अय्यर ने ठीक यही कहा था. उन्होंने कहा था, ‘मोदी कौन है? मैं कांग्रेस कन्वेंशन के बाहर एक छोटा सा टेंट लगाऊंगा, मोदी को आने दो और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चाय बेचने दो.’
वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को मुस्लिम लीक पार्टी घोषित कर देना चाहिए. कांग्रेस पार्टी के नेताओं का लगातार जिस तरह से बयान आ रहा है, उससे साफ पता चलता है कि ये लोग किसको सपोर्ट कर रहे हैं. इन लोगों के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है और ये लोग मीडिया का ध्यान अपनी तरफ करने के लिए इस तरह का फालतू बयान दे रहे है. रेवंत रेड्डी ने जिस तरह का बयान दिया है उसे कोई औरंगजेब के वंश से जुड़ा कोई इस भाषा का इस्तेमाल करेगा.
इस मामले पर भाजपा नेता प्रह्लाद जोशी ने भी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों की फितरत ही हिंदू धर्म के लोगों को बदनाम करने की हो चुकी है. कर्नाटक और तमिलनाडु सहित अन्य राज्यों में भी कांग्रेस के लोग लगातार हिंदू धर्म पर निशाना साध रहे हैं. ये लोग लगातार हिंदू धर्म की गरिमा पर कुठाराघात कर रहे हैं.
–
एसएके/एएस