
नोएडा, 2 दिसंबर . शहर में अनुरक्षण और सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ने मंगलवार को नोएडा के विभिन्न क्षेत्रों का व्यापक निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ नोएडा प्राधिकरण के उप महाप्रबंधक (सिविल) विजय रावल, निदेशक (उद्यान) आनंद मोहन तथा संबंधित वरिष्ठ प्रबंधकगण भी उपस्थित रहे.
निरीक्षण के दौरान सीईओ ने सेक्टर-128 गोलचक्कर, एक्सप्रेस-वे के समानान्तर 45 मीटर चौड़ी रोड, सेक्टर-128 से सेक्टर-150 तक तथा सेक्टर-153 गोलचक्कर सहित कई मार्गों और प्रमुख स्थानों की स्थिति का जायजा लिया. सेक्टर-128 गोलचक्कर पर मैसूर-क्लॉक टावर निर्माण कार्य को देखा गया.
सीईओ ने उद्यान विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य को तेजी से पूर्ण किया जाए और अगले 10 दिनों में इसे संचालित किया जाना सुनिश्चित किया जाए. इसके साथ ही रोटरी की परिधि कम करते हुए सड़क चौड़ीकरण तथा चौराहे पर मैस्टिक फ्लोरिंग का कार्य 20 दिसंबर तक पूर्ण करने के निर्देश वर्क सर्किल-9 को दिए गए.
सीईओ ने सेक्टर-132 गोलचक्कर पर पीक ऑवर्स में होने वाले लगातार ट्रैफिक जाम को गंभीर समस्या मानते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि रोटरी की चौड़ाई घटाकर सड़क एवं सर्विस रोड का चौड़ीकरण किया जाए. इस कार्रवाई के लिए जल्द से जल्द आगणन प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए. निरीक्षण के दौरान शहर की मुख्य सड़कों पर कई स्थानों पर गड्ढे पाए गए.
इस पर सीईओ ने संबंधित अधिकारियों को 24 घंटे के भीतर सभी गड्ढों को भरवाने के निर्देश दिए. वहीं, सेक्टर-135 सिंचाई नाले से ग्राम छपरौली, सेक्टर-167 तक सड़क पर सफाई की अत्यंत दयनीय स्थिति पाए जाने पर सख्त रुख अपनाते हुए संबंधित सुपरवाइजर का एक माह का वेतन रोकने तथा स्वास्थ्य निरीक्षक से स्पष्टीकरण मांगने की कार्रवाई की गई. साथ ही इस क्षेत्र की सफाई दो दिनों के भीतर पूर्ण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए.
ग्राम मोहियापुर से ग्राम झट्टा तक ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में भारी जलभराव पाए जाने पर सीईओ ने सिविल, जल और उद्यान विभाग को संयुक्त निरीक्षण कर शीघ्र समाधान सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए. उद्यान विभाग द्वारा सेक्टर-153 गोलचक्कर पर मंडपम निर्माण कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की गई. इस संदर्भ में दिए गए निर्देशों का आगामी दो माह के भीतर पालन सुनिश्चित करने के आदेश उद्यान विभाग को प्रदान किए गए.
–
पीकेटी/डीकेपी