
तिरुपति, 2 दिसंबर . आंध्र प्रदेश के तिरुपति स्थित बाहरी इलाके दामिनेडू में लिव-इन कपल और उनके तीन साल के बच्चे का शव मिला है. बंद घर से बदबू आने पर मंगलवार को पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया था.
तिरुचनूर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत इंदिराम्मा हाउस कॉलोनी में ये जोड़ा लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहा था.
घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और शव निकाले.
मरने वालों की पहचान 30 साल के सत्यराज और पोन्नागुट्टे नयागी के रूप में हुई है. वहीं तीसरा शव इनके बेटे मनीष का है, जो तीन साल का था.
सत्यराज का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला, जबकि नयागी और मनीष के शव वॉशरूम के पास पड़े थे. घर में जहर की एक बोतल भी मिली. पुलिस को शक है कि सत्यराज ने अपनी पार्टनर और बेटे को पहले जहर देकर मारा फिर खुदकुशी कर ली.
पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि तीनों 22 नवंबर से घर से बाहर नहीं निकले थे.
मृतक तमिलनाडु के गुडियाट्टम का रहने वाला था.
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि सत्यराज ने अपनी पत्नी को छोड़ दिया था और उसी इलाके की नयागी के साथ उसका विवाहेत्तर संबंध था. वे तीन महीने पहले ही तिरुपति शिफ्ट हुए थे.
सत्यराज और नयागी दिहाड़ी मजदूर थे.
सर्कल इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने कहा कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है.
पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.
इस बीच, आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में पुलिस ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी चिन्नाराममुडु की बेटी की आत्महत्या के कारणों की जांच जारी रखी है.
माधुरी साहितीबाई (27) रविवार रात को घर के बाथरूम में लटकी हुई मिली थीं. माधुरी ने मार्च 2025 में नंदयाल जिले के राजेश नायडू से प्रेम विवाह किया था. तीन महीने के अंदर ही इस अंतर्जातीय विवाह में दिक्कतें शुरू हो गईं, और माधुरी ने अपने पति पर परेशान करने का आरोप लगाया. दो महीने पहले ही वह अपने माता-पिता के घर लौट आई थी.
आत्महत्या के बाद माधुरी के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. उन्होंने आरोप लगाया कि राजेश उसे और दहेज के लिए परेशान कर रहा था.
–
केआर/