
नई दिल्ली, 4 दिसंबर . तृणमूल कांग्रेस ने मुर्शिदाबाद के भरतपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हुमायूं कबीर को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने गुरुवार को निशाना साधते हुए कहा कि टीएमसी का दांव उल्टा पड़ गया.
भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने से बात करते हुए कहा, “टीएमसी वोटबैंक की राजनीति करती है. पहले हुमायूं कबीर से बयान दिलवाई, लेकिन जब देखी कि मामला उल्टा पड़ रहा है, तो उसे पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दी. हिंदुस्तान की सरजमीं पर अब कोई बाबरी मस्जिद नहीं बनेगी. अगर हुमायूं कबीर को मस्जिद बनाना है, तो वो कबीर या अपने अब्बा के नाम पर बनाए, हमें कोई ऐतराज नहीं होगा. हुमायूं कबीर का बाबर कौन लगता है?”
सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी के मौलाना मदनी के जिहाद बयान का समर्थन करने पर शाहनवाज हुसैन ने कहा, “मोहिबुल्लाह नदवी का बयान दुखद है. वे इमाम हैं और इमाम से सांसद बने हैं. देश की सबसे बड़ी पंचायत में वे हैं और वे कह रहे हैं कि जिहाद करना पड़ेगा. न जिहाद की इजाजत होगी और न जिहाद करने वालों की खैर है. भारत एक सेक्युलर देश है. यह कोई इस्लामिक देश नहीं है, जो लोग जिहाद करेंगे. जिहाद करने के लिए बहुत जगह है. यमन, सीरिया और गाजा में लोग जिहाद कर रहे थे, दुनिया में ऐसे बहुत से देश हैं. लेकिन हिंदुस्तान में जहां मुसलमानों को सारी सुविधा मिली हुई है, वहां वे जिहाद करेंगे.”
उन्होंने कहा, “भारत में मुसलमानों को हिंदुओं के बराबर का अधिकार है. धर्म के नाम पर देश बंट गया, लेकिन मुस्लिमों के साथ कोई भेदभाव नहीं है. इसके बावजूद देश में वे जिहाद की बात कर रहे हैं, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है.”
मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर हो रहे विवाद पर भाजपा प्रवक्ता ने कहा, “एसआईआर पर कोई विवाद नहीं है. बिहार के अंदर एसआईआर हुआ, तो एक आदमी नहीं मिला, जिसने कहा हो कि उसका नाम कट गया हो. जो वैध वोटर हैं, उनका नाम नहीं कटा. लेकिन जो स्वर्ग चले गए, जो पलायन कर लिए, जिन्होंने दो जगह वोटर लिस्ट में अपना नाम लिखवाया, उनके नाम डिलीट हो गए. विपक्ष एसआईआर पर जानबूझकर भ्रम पैदा करने का काम कर रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है.”
–
एससीएच/डीएससी