एसआईआर में गलत क्या है? वास्तविक मतदाता ही सूची में रहेंगे : प्रेमचंद बैरवा

जयपुर, 2 दिसंबर . राजस्थान की राजधानी जयपुर में प्रेमी-प्रेमिका को जिंदा जलाने की घटना पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा है कि इस घटना में पुरुष की मौत हो चुकी है, जबकि महिला का अभी भी इलाज जारी है. उन्होंने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने से बातचीत में कहा कि यह दुखद घटना है. इस तरह कानून को अपने हाथ में लेना और ऐसी घटना को अंजाम देना मानवता के लिए शर्मनाक है. ऐसा नहीं होना चाहिए. अपराधियों को पकड़ा गया है.

एसआईआर को लेकर प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि इसमें गलत क्या है? एसआईआर सही हो रहा है. केंद्र सरकार के विजन में एसआईआर है. सिर्फ वास्तविक मतदाता ही सूची में रहेंगे. बिहार में भी लोगों के नाम कटे हैं, राजस्थान में भी कट रहे हैं, यहां तक कि मेरी विधानसभा में भी नाम काटे जा रहे हैं. इसके पीछे कारण हैं, किसी का दो जगह नाम है, कोई कहीं और रह रहा है, किसी की मौत हो चुकी है. ऐसे लोगों के नाम काटे जा रहे हैं.

सड़क दुर्घटनाओं को लेकर प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि लोगों को जागरूक करने का अभियान चलता रहता है. दुर्घटना के पीछे के कारण क्या हैं, इसे लेकर सभी को सजग रहना चाहिए. सभी को परिवहन विभाग के नियमों का पालन करना चाहिए. हाईवे पर गाड़ी रोकने के नियमों का सही से पालन जरूरी है. इसे लेकर अभियान चलाया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि अगर कहीं कोई ब्लैक स्पॉट है, तो पीडब्ल्यूडी को उसे ठीक करने के लिए कह दिया गया है. ट्रैफिक पुलिस भी लोगों को जागरूक कर रही है. लोगों की जान बचाने और दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए हमारा विभाग लगातार काम कर रहा है.

बता दें कि जयपुर की घटना में प्रेमी-प्रेमिका को आग के हवाले करने वाले कोई और नहीं, बल्कि पीड़ित लड़की के परिवार वाले ही हैं. आरोप है कि परिवार वालों ने ही दोनों पर पेट्रोल डालकर आग लगाई. इस घटना में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

एएमटी/एबीएम