सोने और चांदी खरीदारों के लिए राहत, कीमतों में आई गिरावट

नई दिल्ली, 2 दिसंबर . सोने और चांदी खरीदारों के लिए खुशखबरी है. मंगलवार को दोनों कीमती धातुओं की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है.

इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के मुताबिक, 24 कैरेट के सोने की कीमत 1,27,593 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो कि पहले 1,28,800 रुपए प्रति 10 ग्राम थी. यह सोने की कीमतों में 1,207 रुपए प्रति 10 ग्राम की कमी दो दर्शाता है.

22 कैरेट सोने की कीमत कम होकर 1,16,875 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो कि पहले 1,17,981 रुपए प्रति 10 ग्राम थी. वहीं, 18 कैरेट सोने का दाम 96,600 रुपए प्रति 10 ग्राम से कम होकर 95,695 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है.

सोने की अपेक्षा चांदी की कीमतों में मामूली गिरावट देखने को मिली है. चांदी की कीमत 530 रुपए कम होकर 1,74,650 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो कि पहले 1,75,180 रुपए प्रति किलो थी.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर भी सोने और चांदी कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. सोने का 05 फरवरी 2026 का कॉन्ट्रैक्ट का दाम 0.37 प्रतिशत कम होकर 1,30,175 रुपए हो गया है और चांदी के 05 मार्च 2026 के कॉन्ट्रैक्ट का दाम 1.20 प्रतिशत कम होकर 1,79,845 रुपए हो गया है.

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखी गई है. हालांकि, यह अभी भी अपने उच्चतम स्तरों के करीब बनी हुई हैं. कॉमेक्स पर सोना 0.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,237.05 डॉलर प्रति औंस और चांदी 1.80 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 58.07 डॉलर प्रति औंस पर थी.

वैश्विक निवेश बैंक गोल्डमैन सैश के एक सर्वेक्षण के मुताबिक, 70 प्रतिशत निवेशकों को उम्मीद है कि सोने की कीमतें 2026 के अंत तक और बढ़ेंगी.

बैंक ने अपने 900 ग्राहकों पर किए सर्वेक्षण में बताया कि इनमें से 36 प्रतिशत ग्राहकों को लगता है कि सोना 2026 के अंत तक 5,000 डॉलर प्रति औंस को छू सकता है. इनमें से 27 प्रतिशत का मानना है कि आने वाले समय में भी वित्तीय चिंताएं बनी रहेंगी और 38 प्रतिशत का मानना है कि केंद्रीय बैंकों की ओर से सोने की मांग मजबूत बनी रहेगी.

एबीएस/